जर्मनी में बेकाबू कार का दिखा ‘आतंक’, बाजार में कई रौंदा, दो की मौत, 60 से ज्यादा घायल

0 9

जर्मनी में एक बेकाबू कार का आतंक देखने को मिला. ये कार इतनी रफ्तार में थी कि इसने एक बाजार में 70 से ज्यादा लोगों को रौंद दिया.

इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 60 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये घटना क्रिसमस सेलिब्रेशन से कुछ दिन पहले हुई है. ऐसे में स्थानीय पुलिस इस घटना की जांच एक संदिग्ध आतंकी हमले के तौर पर भी कर रही है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर ये गलती से हुई या फिर ये जानबूझकर किया गया है. जर्मनी पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.यह हादसा जर्मनी के मागदेबर्ग शहर में हुआ है.

क्रिसमस की शॉपिंग करने को लेकर बाजार में थी भीड़
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जर्मनी के इस बाजार में जब बेकाबू तेज रफ्तार कर ने लोगों को रौंदा तो उस दौरान क्रिसमस की शापिंग के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद थी. इस वजह से ही इस घटना में ज्यादा लोगों को चोटें आई हैं. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका फिलहाल इलाज चल रहा है.

जानबूझकर मारी गई टक्कर?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुरुआती जांच में जो बात निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक आरोपी ने जानबूझकर लोगों को टक्कर मारी है. उसका मकसद से ज्यादा से ज्यादा लोगों को नुकसान पहुंचाने का था. बताया जा रहा है कि इस घटना में जितने लोग घायल हैं उनमें से 15 की हालत सबसे गंभीर है.

आरोपी कार चालक को हुआ गिरफ्तार
जर्मनी पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फिलहाल आरोपी से पूरे मामले को लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है कि हमने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अब फिलहाल किसी और तरह का कोई खतरा नहीं है. आम जनता बैगर किसी डर के अब कहीं भी आ जा सकती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.