ब्रिटेन में तंबू लगाकर सड़कों पर रह रहे लोगों पर लग सकता है प्रतिबंध, सुएला ब्रेवरमैन लेकर आएंगी नया प्रस्ताव

0 31

ब्रिटेन में सड़कों पर तंबू लगाकर रहने वाले लोगों पर जल्द प्रतिबंध लग सकता है।

इसको लेकर ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने कहा कि वह बेघर लोगों द्वारा सार्वजनिक सड़कों पर तंबू लगाने से होने वाले उपद्रव और संकट पर रोक लगाना चाहती हैं। तंबू में रहने वाले लोगों के साथ हादसों और लूट की घटनाएं सामने आती रहती हैं।

ब्रिटेन में सड़कों पर तंबू लगाकर रहने वाले लोगों पर जल्द प्रतिबंध लग सकता है। इसको लेकर ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने कहा कि वह बेघर लोगों द्वारा सार्वजनिक सड़कों पर तंबू लगाने से होने वाले उपद्रव और संकट पर रोक लगाना चाहती हैं। तंबू में रहने वाले लोगों के साथ हादसों और लूट की घटनाएं सामने आती रहती हैं।

एक्स पर कही ये बात
ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने शनिवार को कहा कि वह बेघर लोगों द्वारा तंबू के उपयोग को सीमित करने के लिए नए कानून का प्रस्ताव रखेंगी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि हम अपनी सड़कों पर तंबुओं को लगाकर लोगों को कब्जा करने की इजाजत नहीं दे सकते, जिनमें से कई विदेश से आए हैं और उन्होंने सड़कों पर रहना अपनी जीवनशैली बना लिया है।

ब्रेवरमैन बोलीं अगर कार्रवाई नहीं की तो होगा नुकसान
ब्रेवरमैन ने तर्क दिया कि अगर सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो देश के कई शहर अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को और लॉस एंजिल्स जैसे स्थानों की राह पर चले जाएंगे, जहां कमजोर नीतियों के कारण अपराध, नशीली दवाओं के सेवन और गंदगी में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के लिए विकल्प मौजूद हैं जो आराम से सोना चाहते हैं।

प्रस्ताव की रूप रेखा जल्द ही तय की जाएगी
आगे उन्होंने कहा कि ये सब रुकना चाहिए और इसके लिए कानून का पालन करना चाहिए। आगे बताया कि ये वे लोग हैं जो सार्वजनिक स्थानों पर तंबू गाड़कर, आक्रामक रूप से भीख मांगते हैं। चोरी करके, ड्रग्स लेकर, कूड़ा फैलाकर और हमारे समुदायों को नुकसान पहुंचाकर अन्य लोगों को परेशान करते हैं। ब्रेवरमैन ने कहा कि नए प्रस्ताव की रूप रेखा जल्द ही तय की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.