मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में सड़क पर बिछाए गए तीन इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइईडी) को सेना के जवानों की सतर्कता से रविवार को डिफ्यूज कर दिया गया।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमित शुक्ला ने कहा कि सेना के जवानों ने इंफाल पूर्वी जिले में निगरानी अभियान के दौरान मफौ बांध के पास नोंगदम तांगखुल और एथम तांगखुल गांवों को जोड़ने वाली सड़क पर तीन आइईडी को देखा।
सेना ने विस्फोट से पहले समय रहते विस्फोटक डिवाइस का पता लगा लिया। सेना ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। इसके बाद बम निरोधक दस्ता वहां पहुंचा और आइईडी को डिफ्यूज कर दिया। मणिपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया है।
संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा काफिले उपलब्ध कराए गए
सख्त सुरक्षा उपाय किए गए हैं। वाहनों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा काफिले उपलब्ध कराए गए हैं। पुलिस ने राज्य के विभिन्न जिलों में कानून के उल्लंघन के सिलसिले में शनिवार को 132 लोगों को हिरासत में लिया।