जैकलीन फर्नांडीज को मास्टरमाइंड से मिले थे 10 करोड़ के महंगे तोहफे
सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीज के लिए मुंबई से दिल्ली एक चार्टर्ड फ्लाइट भी बुक की. सुकेश और जैकलीन दोनों चेन्नई के एक होटल में रुके भी थे. सुकेश ने निजी जेट में हवाई यात्रा के लिए लगभग 8 करोड़ रुपये खर्च किए जब वह जमानत पर था.
दिल्ली की तिहाड़ जेल से 200 करोड़ रुपये की वसूली (200 Crore Extortion Case) के मामले में रोजाना नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.
इस केस में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत चार्जशीट दाखिल की है. ईडी सूत्रों के अनुसार, चार्जशीट में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन (Jacqueline Fernandez) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) का भी जिक्र है. उनके महत्वपूर्ण बयान इसमें शामिल किए गए हैं. ईडी सूत्रों का कहना है कि सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडीज ने जनवरी 2021 से एक दूसरे से बात करना शुरू की थी.
सूत्रों के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन फर्नांडीज को 10 करोड़ रुपये से ज्यादा के महंगे तोहफे भेजे थे. महंगे गिफ्ट में आभूषण, हीरे जड़ित आभूषण सेट, क्रॉकरी, चार फारसी बिल्लियां (एक बिल्ली की कीमत लगभग 9 लाख रुपये) और 52 लाख रुपये का एक घोड़ा भी शामिल था. सुकेश ने जैकलीन फर्नांडीज के भाई-बहनों को भी मोटी रकम भेजी थी. ईडी ने जैकलीन के करीबी सहयोगियों और स्टाफ से भी पूछताछ की थी.
वही, नोरा फतेही को सुकेश ने एक बीएमडब्ल्यू कार और एक आईफोन गिफ्ट किया था. इसकी कीमत कुल मिलाकर 1 करोड़ रुपये से अधिक थी. तिहाड़ जेल से 200 करोड़ वसूलने के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत दाखिल की गई ईडी चार्जशीट में ये सनसनीखेज खुलासा हुआ है.
सुकेश चंद्रशेखर जब जेल में था तो जैकलीन से मोबाइल फोन पर बात करता था. जब सुकेश जमानत पर बाहर आया तो उसने चेन्नई के लिए चार्टर्ड फ्लाइट बुक की थी. उन्होंने जैकलीन फर्नांडीज के लिए मुंबई से दिल्ली एक चार्टर्ड फ्लाइट भी बुक की. सुकेश और जैकलीन दोनों चेन्नई के एक होटल में रुके भी थे. सुकेश ने निजी जेट में हवाई यात्रा के लिए लगभग 8 करोड़ रुपये खर्च किए जब वह जमानत पर था.