पेरू में भीषण बस हादसे में 20 की मौत, 30 घायल

0 95

पेरू में (Northern Peru) में एक भीषण सड़क हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 30 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक हादसा उत्तरी लिबर्टाड क्षेत्र (northern Libertad region) में हुआ.

यात्रियों से भरी बस जा रही थी, तभी अनियंत्रित होकर बस 100 मीटर (328 फुट) ढलान से लुढ़क गई और एक गहरे खड्ड में जा गिरी. बस तैयबाम्बा (Tayabamba) से त्रुजिलो (Trujillo) जा रही थी. यह दूरी लगभग 340 किलोमीटर (211 मील) की है. हालांकि, रास्ता खराब होने की वजह से इस दूरी को तय करने में 14 घंटे लग जाते हैं.

बता दें कि पेरू में अक्सर इस तरीके की सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इन हादसों की वजह वाहनों का तेज रफ्तार और खराब सड़क है. हाल ही में 10 नवंबर को उत्तरी पेरू के जंगल में एक मिनीबस के हादसे में कुछ लोगों की मौत हो गई थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.