राज कुंद्रा की दो ऐप से मिलीं 51 अश्लील फिल्में, शिल्पा शेट्टी के पति की और बढ़ सकती हैं मुश्किलें

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उनके और उनकी कंपनी खिलाफ कई सबूत मिले हैं. हाल ही में सरकारी वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया है कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा की दो ऐप्स से 51 अश्लील फिल्मों को जब्त किया है.

0 405

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने पति राज कुंद्रा (Raj Kundra pornography Case) की गिरफ्तारी के बाद से सुर्खियों में हैं.

अश्लील फिल्में बनाने और उन्होंने विभिन्न ऐप्स में प्रसारित करने के आरोप में 19 जुलाई से जेल की हवा खा रहे राज कुंद्रा की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उनकी कंपनी और उनके खिलाफ कई सबूत मिले हैं. हाल ही में सरकारी वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया है कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा की दो ऐप्स से 51 अश्लील फिल्मों को जब्त किया है.

राज कुंद्रा केस (Raj Kundra pornography Case) में सरकारी वकील अरुणा पई (Public Prosecutor Aruna Pai) ने शनिवार को कोर्ट में कहा है कि हॉटशॉट ऐप से 51 अश्लील और आपत्तिजनक फिल्में जब्त की हैं. वकील ने कहा कि इन फिल्मों का सीधा कनेक्शन राज कुंद्रा से है. राज कुंद्रा (Raj Kundra) और रायन थॉर्प (Ryan Thorpe) को गिरफ्तार क्यों किया गया इसके बारे में भी सरकारी वकील ने स्पष्ट किया.

अरुणा पई ने कोर्ट को बचाया कि राज कुंद्रा अपने साथी के साथ मिलकर इस वॉट्सएप ग्रुप के चैट्स को डिलीट कर रहे था, इतना ही नहीं वह इस केस से जुड़े दूसरे सबूतों को भी नष्ट कर रहे थे, इसलिए पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा.

वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये न्यायमूर्ति ए.एस. गडकरी की पीठ को बताया है कि राज कुंद्रा और रायन थॉर्प पर ‘अश्लील कंटेंट स्ट्रीमिंग करने का गंभीर’ आरोप है और पुलिस ने ‘फोन और स्टोरेज डिवाइस से कंटेंट भी जब्त किया है’. अरुणा पई ने यह भी कहा कि राज कुंद्रा ने उनके हॉटशॉट ऐप पर उनके बहनोई प्रदीप बख्शी के साथ एक ईमेल संदेश था, जो लंदन में एक कंपनी के मालिक हैं.

न्यायमूर्ति एएस. गडकरी ने अभियोजन पक्ष को सुने बिना कोई आदेश पारित करने से इनकार कर दिया और जब अरुण पई ने अदालत को आश्वासन दिया कि पुलिस अपना जवाब दाखिल करेगी तो उन्होंने मामले को अगली सुनवाई तक टाल दिया.

आपको बता दें कि राज कुंद्रा और रायन थॉर्प को क्राइम ब्रांच ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 34 (कॉमन इंटेंशन), 292 और 293 (अश्लीलता और अभद्रता ) अलावा इनफॉर्मेशन एक्ट की संबंधित धाराओं में गिरफ्तार किया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.