हिमाचल में 6 कांग्रेस MLAs ने दिलाई BJP को जीत, हर्ष महाजन राज्यसभा चुनाव जीते

0 33

हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट पर बीजेपी ने जीत ली है. बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन ने कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी को मात दी. क्रॉस वोटिंग के बाद भी दोनों को 34-34 वोट मिले थे.

जिसके बाद टॉस से विजेता का फैसला हुआ. हिमाचल में कांग्रेस के 6 विधायकों ने बीजेपी के लिए क्रॉस वोटिंग की थी. 3 निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट डाला था. क्रॉस वोटिंग के बाद हिमाचल में कांग्रेस सरकार के गिरने का खतरा है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के 5-6 विधायकों को हरियाणा पुलिस लेकर गई है.

3 निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को किया सपोर्ट
हिमाचल के 3 निर्दलीय विधायक पहले कांग्रेस को समर्थन देने की बात कर रहे थे. लेकिन उन्होंने भी बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन के लिए क्रॉस वोटिंग की. इन निर्दलीय उम्मीदवारों में हमीरपुर के आशीष शर्मा, देहरा के होशियार सिंह और नालागढ़ के केएल ठाकुर शामिल हैं. कांग्रेस के 6 विधायकों समेत इन निर्दलीय विधायकों को CRPF की सिक्योरिटी दी जा रही है.

ये लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं-सुक्खू
क्रॉस वोटिंग के बाद कांग्रेस के 6 विधायकों से पार्टी का संपर्क नहीं हो पा रहा है. इस पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया से कहा, “जिस तरह अभी काउंटिग शुरू हुई और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर काउंटिंग ऑफिसर को धमका रहे हैं, ये लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है. बीजेपी के हिमाचल नेताओं को मुख्यमंत्री ने सब्र रखने की नसीहत दी.”

सीएम सुक्खू ने कहा कि CRPF और हरियाणा पुलिस हिमाचल के विधायकों को लेकर गई हैं. उनके परिवार के लोग संपर्क कर रहे है. उन्होंने बीजेपी पर गुंडागर्दी करने के आरोप लगाए. सीएम ने दावा किया कि कांग्रेस के पास पूरा बहुमत है. जिस तरह का गंदा खेल बीजेपी खेल रही है, हिमाचल की संस्कृति इस चीज को पसंद नहीं करती.

Leave A Reply

Your email address will not be published.