Weather: ठंड की वापसी… दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने बदला मौसम, पहाड़ों पर बर्फबारी; जानें अन्य राज्यों का हाल

0 36

दिल्ली-यूपी में मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है। दिल्ली और यूपी के कई जिलों में रात से ही बारिश हो रही है जिसकी वजह से ठंड बढ़ गई है।

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी हो सकती है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है।

इन राज्यों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट बर्फबारी और बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी छिटपुट बारिश और तूफान की संभावना है।

आज यूपी में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। 20 फरवरी को भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, गुरुवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार से शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक कुछ जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। इसमें अवध और तराई क्षेत्र में गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बाराबंकी, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा शामिल है।

यूपी के कई जिलों में वज्रपात की आशंका
वहीं, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाके वज्रपात के आसार हैं। मौसम विभाग ने इन इलाकों के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। विशेष रूप से खुले क्षेत्रों में जाने से बचने और वज्रपात से सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय अपनाने की सलाह दी गई है। किसानों को भी अपनी फसलों को बचाने के लिए सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को दिल्ली का मौसम भी सुहाना रहेगा। लगातार बढ़ती गर्माहट के बीच बृहस्पतिवार को सुबह से ही मौसम की करवट नजर आने लगेगी। मौसम विभाग की मानें तो बृहस्पतिवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे। सुबह और दोपहर के समय हल्की वर्षा होने की भी संभावना है।

देर रात विभिन्न इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई
मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो तीन दिन बादलों की आवाजाही लगी रह सकती है। वर्षा से तापमान में भी आंशिक कमी आने की संभावना है। इस बीच बुधवार को भी दिन में कई बार आंशिक रूप से बादल छाए। देर रात विभिन्न इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.