लाहुल स्पीति में भारी बर्फबारी, हिमस्खलन की आशंका; पर्यटकों को सफर न करने की सलाह, 10वीं-12वीं की परीक्षा स्थगित

0 24

दो दिन धूप खिली रहने के बाद सोमवार को फिर से मौसम बिगड़ गया। सुबह के समय चोटियों में हिमपात शुरू हुआ, जबकि दोपहर बाद लाहुल स्पीति सहित मनाली में भी हिमपात का क्रम शुरू हो गया।

रोहतांग दर्रे सहित शिंकुला, कुंजम व बारालाचा दर्रे में भारी हिमपात हो रहा है। लाहुल स्पीति जिला सहित अटल टनल से लेकर पर्यटन नगरी मनाली तक हिमपात हो रहा है। लाहुल स्पीति में फिर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लाहुल स्पीति समेत मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में हिमस्खलन की आशंका बनी हुई है। प्रशासन ने लोगों को सफर न करने की सलाह दी है। मनाली में बिजली लगभग सुचारु हो गई थी,

लेकिन अब फिर से अधिकतर क्षेत्रों में बाधित हो गई है।
लाहुल घाटी की सड़कों की बहाली का कार्य भी अंतिम चरण में चल रहा था, लेकिन वो भी प्रभावित हो गया है। विद्युत आपूर्ति के भी जल्द सुचारु होने की उम्मीद जगी थी, लेकिन अब और इंतजार करना पड़ेगा।

10वीं व जमा दो की तीन विषयों की परीक्षा स्थगित
प्रश्नपत्र नहीं पहुंचने से हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने चार मार्च से शुरू होने वालीं 10वीं-12वीं की दो-तीन विषयों के पेपर लाहुल के उदयपुर, केलंग व चंबा के पांगी में स्थगित कर दिए हैं। 200 से अधिक सड़कें बंद हैं, जबकि कुल्लू और लाहुल में करीब 800 बिजली के ट्रांसफॉर्मर ठप हैं।

भारी बर्फबारी के बीच लोग परेशान
बता दें कि भारी बर्फबारी के चलते आमलोगों को काफी परेशानी हो रही है। ऐसे ही एक महिला निर्मला भी चारों ओर बर्फ के बीच फंस गई। उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी, लेकिन न सड़क और न कोई मदद। हिमाचल के दुर्गम बड़ा भंगाल में रहने वाले सुनील कुमार के लिए यह स्थिति किसी बुरे सपने से कम नहीं थी। उनकी 60 वर्षीय मां निर्मला देवी सांस की गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं, लेकिन भारी हिमपात के कारण अस्पताल पहुंचना असंभव था।

प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी हिमपात और बारिश के कारण तीन महत्वपूर्ण विषयों की बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई है। परीक्षा सामग्री इन क्षेत्रों में न पहुंचने के बाद स्कूल शिक्षा बोर्ड ने यह फैसला लिया है। जिले में फिर से हिमपात का क्रम शुरू हो गया है। समस्त लोगों से आग्रह किया गया है कि घरों से बाहर न निकलें और सतर्क रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.