SA vs IND 3rd ODI: दक्षिण अफ्रीका की 4 रन से जीत, भारत का सीरीज में सूपड़ा साफ

कोहली का आउट होना पिछले मैच की तरह ही सॉफ्ट डिसमिसिल रहा. न पिचले मैच में गेंद का पता चला और इस बार भी धीमेपन ने चौंका दिया.

0 139

मेजबानों के हाथों पहले ही वनडे सीरीज गंवा चुकी टीम राहुल का आखिरकार रविवार को आखिरी वनडे मुकाबले में 4 रन से हार के साथ ही सीरीज में सूपड़ा साफ भी हो गया.

मेजबानों ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. जीत के लिए 288 रनों का पीछा करते हुए शिखर धवन (61) और विराट कोहली (65) ने खराब शुरुआत के बाद भारत के लिए अच्छा आधार रखा.

यहां से निराशाजनक यह रहा कि मिड्ल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव (39) और श्रेयस अय्यर (26) जब जमकर आउट हो गए, तो लगा कि अब यहां से भारत की हार सिर्फ औपचारिकता बाकी बची है.

लेकिन यहां से दीपक चाहर (54) ने मैच की पूरी तस्वीर ही पलट दी, लेकिन टीम को जीत के किनारे पर पहुंचाकर दीपक क्या आउट हुए कि भारतीय टीम को आउट होने में देर नहीं लगी. टीम 49.2 ओवरों में 283 पर सिमट गयी और चाहर की कमायी भी इसी के साथ लुट गयी. टीम इंडिया जीत से पांच रन दूर रह गयी. एंगिडी और फेहलुकवायो ने तीन-तीन विकेट लिए.

इससे पहले चार बदलावों के साथ खेली भारतीय टीम की तरफ से अच्छी गेंदबाजी हुयी. बस ये बॉलर क्विंटन डिकॉक (124) को ही समय रहते आउट नहीं कर सके. डिकॉक को अच्छा सहारा वॉन डेर डुसेन (52) ने भी दिया.

डेविड मिलर (39) ने भी पारी को गति प्रदान की और इससे मेजबान टीम सभी विकेट खोकर 49.5 ओवरों में 287 तक लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचने में सफल रहे, जिसे उसके गेंदबाजों ने आखिर में सार्थक बनाया. प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, जबकि बुमराह और चाहर ने भी दो-दो विकेट लिए.

भारत ने टॉस जीतकर पहले पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया. टीम में चार बदवाव भारत ने किए हैं. दीपक चाहर, सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव और प्रसिद्ध कृष्णा इलेवन का हिस्सा बने हैं: चलिए मैच में खेल रही दोनों टीमों पर गौर फरमा लीजिए:

दक्षिण अफ्रीका: 1. टेंबा बावुमा (कप्तान) 2. जानेमन मलान 3. क्विंटन डिकॉक 4. एडेन मार्कराम 5. रैसी वॉन डेर डुसेन 6. डेविड मिलर 7. एंडिले फेहलुकवायो 8.केशव महाराज 9. ड्वेन प्रेटोरियस 10. लुंगी एंगिडी 11. सिसांडा मगाला

भारत: 1. केएल राहुल (कप्तान) 2. शिखर धवन 3. विराट कोहली 4. ऋषभ पंत 5. सूर्यकुमार यादव 6. श्रेयस अय्यर 7. जयंत यादव 8. प्रसिद्ध कृष्णा 9. दीपक चाहर 10. युजवेंद्र चहल 11. जसप्रीत बुमराह

Leave A Reply

Your email address will not be published.