ताजमहल का दीदार करने आगरा पहुंचे ब्रायन लारा, IPL में SRH के हैं बैटिंग कोच

0 90

ताजमहल का दीदार करने आगरा पहुंचे ब्रायन लारा, IPL में SRH के हैं बैटिंग कोच

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में सोमवार को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल की हैदराबाद टीम के बैटिंग कोच ब्रायन लारा (Brian Lara) ने सोमवार को ताजमहल (Taj Mahal) का दीदार किया. वह सुबह करीब सात बजे स्मारक में पहुंचे. ताजमहल के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी.

सूत्रों ने बताया कि गाइड रिजवान ने ब्रायन लारा को ताजमहल में भ्रमण कराया. इससे पूर्व ब्रायन लारा 1984 में पहली बार आगरा ताजमहल देखने के लिए आये थे, लेकिन तब वह बहुत छोटे थे.

ब्रायन लारा इन दिनों आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के बैटिंग कोच के रूप में ऑक्शन में आए हुए हैं. लारा रविवार की शाम को ही आगरा आ गए थे, लेकिन ताजमहल बंद हो जाने के कारण वह यहीं रूक गये. होटल में रुके.

उन्होंने बताया कि लारा ताजमहल देखकर वह अभिभूत थे. वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज को देखकर प्रशंसक ने उनके साथ सेल्फी लेने लगे. उन्होंने डायना सीट पर बैठकर फोटो खिंचवाए और हाथ हिलाकर प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.