UP चुनाव : छठे चरण में 57 सीटों पर 55.8% मतदान, साल 2017 में 56.7 फीसदी हुई थी वोटिंग

0 91

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में गुरुवार को 55 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया.

इस चरण में 10 जिलों की 57 सीटों के लिए 676 उम्मीदवारों में प्रमुख चेहरों में गोरखपुर शहरी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और तमकुही राज से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू शामिल हैं.

शाम सात बजे तक अपडेट किए गए संभावित आंकड़ों के अनुसार, 55.79 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 57 सीटों पर 56.47 फीसदी मतदान हुआ था.

अधिकारियों ने कहा कि अंतिम मिलान चुनाव अधिकारियों द्वारा बाद में जारी किया जाएगा. इसके साथ ही कुल 403 विधानसभा सीटों में से 349 पर वोटिंग हो चुकी है.

शेष 54 सीटों पर अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होगा. इस चरण में लगभग 2.15 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र थे. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चला.

Leave A Reply

Your email address will not be published.