12-17 वर्ष के बच्चों के लिए Novavax के इमरजेंसी इस्तेमाल की मिली मंजूरी

0 59

एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले दुनिया में बढ़ने लगे हैं.

इस बीच नोवावैक्स (Novavax) वैक्सीन को 12 से 17 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (Drugs Controller General of India) से आपातकालीन उपयोग की अनुमति मिल गई है.

न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, नोवावैक्स इंक ने मंगलवार को कहा कि उसके COVID-19 वैक्सीन को 12 से 17 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए आपातकालीन उपयोग की अनुमति मिली है.

बता दें कि नोवावैक्स ने पिछले महीने कहा था कि उसकी वैक्सीन कोरोना के खिलाफ एक ट्रायल में 12 से 17 साल की उम्र के 2,247 किशोरों में परीक्षण में 80% प्रभावी थी. नोवावैक्स वैक्सीन भारत में 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र के किशोरों के लिए अधिकृत होने वाली चौथी COVID-19 वैक्सीन है.

गौरतलब है कि कर्नाटक में मंगलवार को कोरोना वायरस के 92, आंध्र प्रदेश में 30 और गुजरात में 10 नए मरीजों की पुष्टि हुई. कर्नाटक में कोविड के कारण दो संक्रमितों की मौत हुई है जबकि गुजरात में एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया.

बेंगलुरु में जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक में कोविड-19 के कुल मामले 39,44,877 हो गए हैं जिनमें से 39,02,956 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं तथा 1838 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं. उसमें बताया गया है कि राज्य में संक्रमण के कारण 40,041 लोगों की मौत हो चुकी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.