सात दिनों में छठी बार महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, आज इतनी बढ़ीं कीमतें

0 98

देश में पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बेकाबू हो चुके हैं. सोमवार यानी 28 मार्च, 2022 को एक बार फिर सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने तेल के रिटेल दामों में वृद्धि कर दी है.

यह सात दिनों में छठी बार है, जब पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है. सोमवार को पेट्रोल 30 पैसे तो डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा (Petrol-Diesel Price Hike) हो गया है. इसका मतलब है कि एक हफ्ते में ही पेट्रोल चार रुपये प्रति लीटर और 4.1 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है.

अभी कल यानी रविवार को ही पेट्रोल की कीमत में 50 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 55 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी. अगर कच्चे तेल की बात करें तो सोमवार की सुबह अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल 114 डॉलर प्रति बैरल के रेट से चल रहा था.

बता दें कि पेट्रोल तथा डीज़ल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को फिर बढ़ाई गईं. अगले ही दिन यानी 23 मार्च को इनकी कीमतों में प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई. तब से अब तक दोनों ही ईंधन तेल छह बार महंगे हो चुके हैं.

‘CRISIL Research’ के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में हुई वृद्धि से पूरी तरह से पार पाने के लिए दरों में 9 से 12 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की आवश्यकता है. सोमवार की बढ़ोतरी के बाद से अब तक तेल 4 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है.

पेट्रोल-डीजल के मौजूदा रेट

दिल्ली: पेट्रोल – ₹99.41 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.77 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹114.19 प्रति लीटर; डीजल – ₹98.50 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹108.85 प्रति लीटर; डीजल – ₹93.92 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 105.18 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹95.33 प्रति लीटर

Leave A Reply

Your email address will not be published.