IPL 2022, LSG Vs MI: मुंबई की लगातार आठवीं हार, लखनऊ ने दी 36 रन से मात

0 65

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के तहत रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इकलौते मुकाबले में लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने मुंबई इंडियंस को 36 रन से मात देकर उसे लगातार आठवीं हार रूपी हार का कड़वा घूंट पीने पर मजबूर कर दिया.

जीत के लिए 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई को अच्छी शुरुआत ही नहीं मिली, तो शीर्ष क्रम में डेवाल्ड ब्रेविस (3) और सूर्यकुमार (7) सस्ते में लौटे, तो दबाव बढ़ता ही गया. एक छो पर तिलक वर्मा (38) ने तेज बल्लेबाजी की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें गति का साथ नहीं मिली.

और जब एक समय मुंबई को जीत के लिए 3 ओवर में 50 रन बनाने थे, तो साफ था कि पोलार्ड के रहते हुए भी मुंबई का यहां से जीतना मुश्किल है. और यह साबित भी हो गया और मुंबई कोटे के 20 ओवरों में 132 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम टेबल में नंबर चार टीम बन गयी है

पहली पाली में पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्य रखा. और अगर लखनऊ एक बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही, तो उसके लिए जिम्मेदार रहे कप्तान केएल राहुल का नाबाद शतक. केएल ने 62 गेंदों पर 12 चौकों और 4 छक्कों से बिना आउट हुए 103 रन बनाए. उनके बाद दूसरा बेस्ट स्कोर मनीष पांडेय के 22 रन रहे और यह प्रयास लखनऊ के लिए बहुत ही फलीभूत साबित हुआ

इससे पहले मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. चलिए मुकाबले में खेलीं दोनों टीमों की फाइनल XI पर नजर दौड़ा लें:

मुंबई: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. इशान किशन 3. डेवाल्ड ब्रेविस 4. सूर्यकुमार यादव 5. तिलक वर्मा 6. केरोन पोलार्ड 7. ऋितिक शौकीन 8. जयदेव उनाडकट 9. डेनियल सैम 10. रिले मेरेडिथ 11. जसप्रीत बुमराह

लखनऊ: 1. केल राहुल (कप्तान) 2. क्विंटन डि कॉक 3. मनीष पांडे 4. क्रुणाल पांड्या 5. दीपक हूडा 6. आयुष बडोनी 7. मारकस स्टोइनिस 8. जेसन होल्डर 9. दुष्मंथा चमीरा 10. रवि बिश्नोई 11. मोहसिन खान

Leave A Reply

Your email address will not be published.