MI के खिलाफ SRH की जीत के बाद पढ़ें पॉइंट्स टेबल

0 73

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के15वें सीजन का पहला मुकाबला बीते माह 26 मार्च को चार बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)

और दो बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में केकेआर की टीम को नौ गेंद शेष रहते छह विकेट से बड़ी जीत मिली. इसके बाद से इस सीजन में अबतक 65 मुकाबले खेले जा चूके हैं.

बीते मंगलवार को आईपीएल के 65वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ हुई. इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम को महज तीन रनों से रोमांचक जीत हासिल हुई. कल के मुकाबले के बाद प्वाइंट्स टेबल में कुछ बदलाव आए हैं, जो निचे निम्न प्रकार है-

आईपीएल 2022 प्वाइंट्स टेबल लिस्ट:

आईपीएल 2022 के 65 मुकाबले बीत जानें के बाद गुजरात टाइटंस की टीम पहले स्थान पर स्थित है. जीटी ने इस सीजन में अबतक 13 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को 10 मुकाबलों में विजयश्री हासिल हुई है, जबकि महज तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.

जीटी 20 अंकों (+0.391) के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर स्थित है. इसके पश्चात् दूसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स, तीसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स, चौथे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स, पांचवें स्थान पर रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर, छठवें स्थान पर कोलकाता नाईट राइडर्स, सातवें स्थान पर पंजाब किंग्स, आठवें स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद, नौवें स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स और 10वें स्थान पर मुंबई इंडियंस की टीम स्थित है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.