IPL 2022 Play-Offs Schedule: कौन सी टीम का होगा आमना-सामने

0 45

मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) को 5 विकेट से हराकर दिल्ली के प्लेऑफ से बाहर कर दिया.

मुंबई की जीत ने बेंगलोर को प्लेऑफ में पहुंचा दिया है. अब प्लेऑफ में 4 टीमें ऑफिशियली क्वालीफाई कर चुकी है. पहले नंबर पर गुजरात टाइटंस की टीम है जिसके नाम 14 मैच में 10 जीत और 4 हार है, गुजरात के पास 10 प्वाइंट्स हैं.

दूसरे नंबर पर राजस्थान की टीम है, जिन्होंने इस सीजन 14 मैच में से 9 में जीत हासिल की और 5 में हार झेलनी पड़ी. राजस्थान 18 प्वाइंट्स के साथ नंबर 2 की टीम बनी. अब तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम है, जिन्होंने 14 में से 9 में जीत और 5 में हार झेली.

लखनऊ के पास भी 18 प्वाइंट्स हैं लेकिन रन रेट के आधार पर राजस्थान से पीछे रही, जिसके कारण यह टीम नंबर 3 पर रही. नंबर 4 पर बेंगलोर ने क्वालीफाई किया. आरसीबी ने 14 में 8 मैच जीते और 6 में हार का मुंह देखना पड़ा. आरसीबी के पास 16 प्वाइंट्स हैं.

प्लेऑफ के समीकरण

आईपीएल क्वालीफायर 1
गुजरात टाइटंस Vs राजस्थान रॉयल्स (24 मई, कोलकाता में, शाम 7:30 से)

एलिमिनेटर
लखनई सुपरजायंट्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (25 मई,कोलकाता में, शाम 7:30 से)

27 मई को दूसरा क्वालीफायर मैच खेला जाएगा, जो अहमदाबाद में होगा.
आईपीएल क्वालीफायर 1 हारने वाली टीम vs एलिमिनेटर मैच हारने वाली टीम (27 मई, अहमदाबाद में, शाम 7:30 से)

29 मई फाइनल
आईपीएल क्वालीफायर 1 विजेता टीम vs दूसरा क्वालीफायर मैच जीतने वाली टीम
अहमदाबाद में, रात 8 बजे से)

IPL 2022 प्वाइंट्स टेबल (IPL 2022 Points Table)
पांचवें नंबर पर- दिल्ली कैपिटल्स की टीम, 14 में 7 जीते और 7 में हारी- 14 अंक (+0.204)
छठे नंबर पर- कोलकाता की टीम, 14 में 6 जीते और 8 मैच हारे- 12 अंक (+0.146)
7वें नंबर पर – पंजाब की टीम, 13 खेले, 6 में जीत, 7 में हार- 12 अंक (-0.043)
8वें नंबर पर- हैदराबाद की टीम, 13 खेले, 6 में जीत, 7 में हार, 12 अंक (-0.230)
9वें नंबर पर- चेन्नई की टीम, 14 खेले, 4 में जीत, 10 में हार, 8 अंक (-0.203)
10वें नंबर पर- मुंबई की टीम, 14 खेले, 4 में जीत, 10 में हार, 8 अंक (-0.506)

Leave A Reply

Your email address will not be published.