सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने हरियाणा के गांव से की तीसरी गिरफ्तारी

0 72

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moose Wala Murder) में रविवार रात को पंजाब पुलिस ने एक बार फिर हरियाणा के फतेहाबाद में दबिश दी.

मोगा पुलिस ने सीआईए की मदद से मुस्सावाली गांव के देवेंद्र उर्फ काला को गिरफ्तार किया.मूसेवाला हत्याकांड में फतेहाबाद से तीसरे व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. इससे पहले पुलिस भिरड़ाना से पवन व नसीब को अरेस्ट कर चुकी है.

इन दोनों से मिली जानकारी के आधार पर ही काला को पकड़ा गया है. मूसेवाला हत्याकांड की जांच में लगी पुलिस को इनपुट मिला था कि देवेंद्र उर्फ काला ने पंजाब के रहने वाले दो संदिग्धों (संभावित हत्यारे) व्यक्तियों केशव और चरणजीत सिंह को 16 व 17 मई को अपने घर ठहराया था. ये दोनों पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर मामले में संलिप्त माने जा रहे हैं.

इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था कि बदला लेने के लिए सिंगर सिद्दू मुसेवाला को मारा गया. लॉरेंस ने यह भी कहा था कि उसने नहीं, बल्कि उसके गैंग ने हत्‍या की योजना बनाई और अंजाम दिया. लॉरेन्स ने अपनी जान को खतरा बताते हुए मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया. जानकारी के अनुसार कल लॉरेन्स का 5 दिन का प्रोडक्शन वारंट खत्म हो रहा है और फिर उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा. कल पता चलेगा कि सेल इस केस के बारे में क्या फैसला लेगी.

हांलाकि, अभी तक सेल का कहना है कि लॉरेंस को एक पुराने केस के सिलसिले में कस्टडी में लिया गया है. लॉरेन्स के वकील का भी यही कहना है कि लॉरेंस इस हत्याकांड में शामिल नही है. सुरक्षा के लिहाज से लोरेंस को कही बाहर रेड पर भी पुलिस लेकर नही जा रही है. जानकारी के अनुसार पुलिस कल लॉरेन्स का प्रोडक्शन वारंट बढ़ाने की अपील कर सकती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.