न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी में कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भले ही 18 रन ही बना पाए लेकिन अपने करियर में एक ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है जिसके लिए खिलाड़ी को अपना पूरा करियर देना पड़ता है.
स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्का जमाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. स्टोक्स ने अबतक 100 छक्के टेस्ट में लगा चुके हैं. ऐसा कर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट की बराबरी कर ली है.
गिलक्रिस्ट ने भी अपने टेस्ट करियर में 100 छक्के लगाए थे. वहीं, टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ब्रैंडम मैक्कुलम के नाम है. मैक्कुलम ने 101 टेस्ट मैच में कुल 107 छक्के लगाए थे.
यानि हम कह सकते हैं कि यदि स्टोक्स आने वाले समय में मैक्कुलम के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं. सबसे हैरानी की बात ये है कि स्टोक्स ने अबतक केवल 82 टेस्ट मैच खेले हैं और उनके अंदर काफी क्रिकेट बची हुई है.
वैसे, इस लिस्ट में क्रिस गेल तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने टेस्ट में 98 छक्का लगाने का कमाल कर दिखाया है. इसके अलावा स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से 100 छक्का लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने हैं.