LPG Cylinder Price : एलपीजी के दामों में कटौती, दिल्ली में घट गया कमर्शियल गैस सिलेंडर का रेट

0 108

जुलाई का महीना शुरू हो गया है. महीने के पहले दिन गैस वितरण कंपनियां पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में संशोधन की घोषणा करती हैं.

नए संशोधन के तहत आज शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 को कमर्शियल गैस सिलेंडरों पर उपभोक्ताओं को राहत मिली है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में गैस कंपनियों ने 19 किलोग्राम के एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 198 रुपये की कटौती की है. पिछले महीने 2,219 रुपये प्रति सिलेंडर के रेट पर बिक रहा एलपीजी अब 2,021 रुपये प्रति सिलिंडर हो गया है.

नई कीमतें 1 जुलाई, 2022 से दिल्ली में लागू हो चुकी हैं.

बता दें कि यह कटौती कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों पर की गई है. अभी घरेलू गैस सिलेंडर के दाम घटेंगे या नहीं, या इनमें क्या संशोधन होगा, इसपर अपडेट नहीं है.

देश के चार बड़े शहरों में एलपीजी सिलेंडर के दाम

दिल्ली- 2,021 रुपये प्रति सिलेंडर

कोलकाता- 2,140 रुपये

मुंबई- 1,981 रुपये

चेन्नई- 2,186 रुपये

एलपीजी सिलेंडरों के दाम में यह लगातार दूसरे महीने कटौती है. मई में बढ़ोतरी देखने वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1 जून से सस्ता हो गया था. कॉमर्शियल एलपीजी के दाम तब 135 रुपये प्रति सिलेंडर घटाए गए थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.