ब्रिटेन के पीएम पद की फाइनल रेस में ऋषि सुनक और लिज ट्रस के बीच मुकाबला

0 74

ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री पद की दौड़ में ऋषि सुनक और लिज ट्रस के बीच मुकाबला होगा. सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी में नए पीएम पद के लिए हो रहे मतदान के ताजा राउंड के बाद ये दोनों दावेदार मुकाबले में रह गए हैं.

ऋषि सुनक भारतीय मूल के हैं और उन्हें ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री (British Prime Minister) पद का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है. कंजरवेटिव पार्टी के भीतर नेता पद के लिए हुए ताजा राउंड में ऋषि सुनक को 137 वोट हासिल हुए हैं. 42 साल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री हैं और लेकिन टोरी पार्टी में नेता बनने के लिए उनकी आगे की राह आसान हो गई है. पार्टी के अंदर हालिया सर्वे में लिज ट्रस को बेहद फेवरेट माना जा रहा है.

हालांकि, बीबीसी पर सोमवार को अंतिम दो दावेदारों के बीच बहस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. इसके अलावा दौड़ से बाहर उम्मीदवार औऱ उनके समर्थकों का रुख भी आखिरी राउंड में देखने वाला होगा. ऐसे में सबकी उत्सुकता 5 सितंबर को पोस्टल बैलेट के मतदान के बाद खत्म होंगी.

बहरहाल, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर चुके बोरिस जॉनसन ने साफ तौर पर अन्य पार्टी सांसदों से कहा है कि सुनक के अलावा किसी को भी समर्थन दें. सुनक बोरिस जॉनसन सरकार में चांसलर या वित्त मंत्री पद पर थे. सुनक ने सबसे पहले एक अन्य मंत्री साजिद जावेद के साथ बोरिस जॉनसन के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंका था.

सुनक ने एक टीवी डिबेट और इंटरव्यू के दौरान कहा था, नेतृत्व का यह मुकाबला सिर्फ पार्टी का नेता का चुनने के लिए नहीं है, बल्कि यह ब्रिटेन के संरक्षक का चुनाव करने के बारे में है. सुनक अपनी पेशेवर और निजी जीवन में संतुलन बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

उनका परिवार 1960 के बाद ईस्ट अफ्रीका से ब्रिटेन आया था. बोरिस जॉनसन ने 7 जुलाई को कंजरवेटिव पार्टी के नेता पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था. पार्टीगेट और अन्य आरोपों से घिरे जॉनसन के खिलाफ कई मंत्रियों ने बगावत कर दी थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.