पाकिस्तान और हांगकांग के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप के मैच में बाबर आजम की टीम ने शानदार 155 रन की जीत दर्ज की है.
यह ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच था. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सुपर 4 स्टेज में प्रवेश कर लिया, जहां उनका अगला मुकाबला भारत से होगा. हांगकांग की टीम 194 रन का पीछा करते हुए सिर्फ 38 रन पर ऑलआउट हो गई.
पाकिस्तान के शादाब खान (4), मोहम्मद नवाज (3) और नसीम शाह (2) ने जबरदस्त बल्लेबाजी की. इससे पहले, पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए थे. जिसमें मोहम्मद रिजवान ने 57 गेंद पर नाबाद 78 रन बनाए. फखर जमान ने 53 रन की पारी खेली. जबकि खुशदिल शाह ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए और 5 छक्के लगाए. हांगकांग के लिए एहसान खान ने दो विकेट चटकाए थे.
पाकिस्तान : मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी
हांगकांग : निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, जीशान अली, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), हारून अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजनफर