नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, जीती डायमंड लीग ट्रॅाफी

0 80

ओलंपिक के गोल्ड मेडल विजेता भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग फाइनल्स (Zurich Diamond League Final) का खिताब जीत लिया है।

दूसरे प्रयास में नीरज ने 88.44 मीटर भाला फेंककर यह ट्रॅाफी अपने नाम कर लिया। जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में डाइमंड लीग फाइनल्स का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है।

बता दें कि भारतीय भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा इस इवेंट को जीतने वाले पहले भारतीय हैं। पहले राउंड में नीरज का थ्रो फाउल था। वही, तीसरे में उन्होंने 88.00 मीटर, चौथे में 86.11 मीटर, पांचवें में 87.00 मीटर और छठे में प्रयास में 83.60 मीटर दूर भाला फेंका।

पहले प्रयास में थ्रो रहा फाउल

नीरज चोपड़ा का पहला प्रयास फाउल थ्रो रहा। यह नीरज के लिए एक अच्छी शुरुआत नहीं रही।

वह शुरुआत नहीं जो नीरज चाहते थे क्योंकि उनका पहला प्रयास फाउल थ्रो है। पहले दौर के थ्रो के जैकब वडलेजच, पैट्रिक्स गेलम्स और जूलियन वेबर ने बढ़त बना ली।

दूसरे प्रयास में नीरज चोपड़ा ने फेंका 88.44 मीटर का थ्रो

नीरज ने दूसरे प्रयास में 88.44 मीटर का थ्रो फेंका। इस थ्रो के साथ नीरज ने इस राउंड में बढ़त दर्ज कर ली। इस राउंड में ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट याकुब वाडलेज ने 86.00 मीटर के थ्रो फेंका।

तीसरे प्रयास में नीरज चोपड़ा ने फेंका 88.00 मीटर थ्रो

नीरज चोपड़ा ने तीसरा प्रयास 88.00m भाला फेंका। इस प्रयास में भी नीरज ने बढ़ोतरी बनाई रखी।

चौथे प्रयास में नीरज ने फेंका 86.11 मीटर थ्रो

नीरज चोपड़ा ने अपने चौथे प्रयास में 86.11 मीटर का थ्रो दर्ज किया।

पांचवें प्रयास में नीरज ने फेंका 87.00 मीटर थ्रो

नीरज चोपड़ा ने अपने पांचवें प्रयास में 87 मीटर का थ्रो किया। इस राउंड में भी नीरज चोपड़ा ने बढ़त बनाई रखी।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 नहीं खेल पाए थे नीरज चोपड़ा
बता दें कि ग्रोइन इंजरी की वजह से बर्मिंघम में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में नीरज चोपड़ा ने हिस्सा नहीं लिया था। नीरज चोपड़ा को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चोट लग गई थी। वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन इस साल जुलाई में अमेरिका के यूजीन में हुआ था।

डायमंड लीग फाइनल में खेलने वाले खिलाड़ी

चेक गणराज्य के जैकब वडलेजच

जर्मनी के जूलियन वेबर

भारत के नीरज चोपड़ा

लातविया के पैट्रिक गैलियम

पुर्तगाल के लिएंड्रो रामो

यूएसए के कर्टिस थॉम्पसन

नीरज चोपड़ा की उपलब्धियां

– 2012 में लखनऊ में अंडर 16 नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में 68.46 मीटर भाला फेंक कर बनाया रिकॉर्ड ।

-2016 में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 86.48 मीटर भाला फेंकने का कीर्तिमान।

-2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स में 86.47 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड अपने नाम किया।

-2017 में जकार्ता एशियन गेम्स में 88.06 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड अपने नाम किया।

ओलिंपिक चैंपियन भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा

-2021 टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल 87.58 मीटर भाला फेंक गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाला

गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण जीतने के बाद नीरज चोपड़ा को 2018 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.