अंतरराष्ट्रीय बाजार में महंगा हुआ क्रूड ऑयल, देश के महानगरों में नहीं बदले पेट्रोल- डीजल के दाम

0 57

अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्‍चे तेल की कीमतों में पिछले 24 घंटे के दौरान करीब दो डॉलर प्रति बैरल की तेजी आई है.

इसके बाद भी सरकारी तेल कंपनियों ने आज दिल्‍ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई जैसे चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. लेकिन यूपी और बिहार में इसके भाव बदल गए हैं. यूपी के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) जिले में पेट्रोल 11 पैसे सस्‍ता होकर 96.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 11 पैसे गिरकर 89.82 रुपये लीटर हो गया है. गाजियाबाद में पेट्रोल 32 पैसे सस्‍ता होकर 96.26 रुपये और डीजल 30 पैसे घटकर 89.45 रुपये लीटर हो गया है. इसके अलावा पटना में पेट्रोल का रेट 35 पैसे गिरकर 107.24 रुपये लीटर और डीजल 32 पैसे लुढ़ककर 94.04 रुपये लीटर हो गया है.

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर.
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर.
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर.
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर.

रोज सुबह 6 बजे जारी होते हैं पेट्रोल-डीजल के नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.