मनी लांड्रिग मामले में नोरा फतेही से दिल्‍ली पुलिस ने छह घंटे तक की पूछताछ

0 102

मनी लांड्रिग मामले में अभिनेत्री नोरा फतेही से दिल्‍ली पुलिस ने आज छह घंटे तक पूछताछ की. सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये की ठगी केस में अभिनेत्री नोरा फतेही EOW ऑफिस पहुंची थी.

इससे पहले जैकलीन फर्नांडिस सेआर्थिक अपराध शाखा में साढ़े 8 घंटे तक पूछताछ हुई थी. सूत्रों के मुताबिक-इस दौरान जैकलीन और पिंकी ईरानी को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ हुई.

जैकलीन और पिंकी ईरानी में काफी नोकझोंक हुई और दोनों ने एक दूसरे को अपशब्द कहे. पुलिस के मुताबिक- पिंकी ईरानी ने ही सुकेश और जैकलिन की मुलाकात कराई थी.

पिंकी ईरानी का कहना था कि जैकलीन को पता था कि सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपये की ठगी केस में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है. इसके बाद भी जैकलीन ने उससे गिफ़्ट लिए हालांकि जैकलीन ने कहा कि पिंकी झूठ बोल रही है और उसे कोई जानकारी नहीं थी. पिंकी सुकेश की लंबे समय तक साथी रही हैं.

ईडी ने एक बयान में कहा था कि सुकेश चंद्रशेखर ने जबरन वसूली समेत आपराधिक गतिविधियों से मिली रकम से जैकलीन फर्नांडीज को 5.71 करोड़ रुपये के विभिन्न उपहार दिए थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.