जारी हो गए हैं पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानिए कहां मिल रहा है सबसे सस्ता तेल

0 62

तेल कंपनियों ने पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के नए रेट जारी कर दिए हैं। आज भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

हालांकि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत में लगातार ग‍िरावट हो रही है। मंगलवार को कच्चे तेल की कीमत में डेढ़ प्रत‍िशत की गिरावट देखी गई।

पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) चार महीने से एक ही स्‍तर पर बने हुए हैं। यह उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात है। भारत में पेट्रोल-डीजल की की कीमतें डायनामिक सिस्टम पर आधारित हैं। इनमें नियमित आधार पर बदलाव होता रहा है। पेट्रोल और डीजल के नए रेट हर दिन सुबह 6 बजे जारी किए जाते हैं।

आपको बता दें कि तेल के दाम घटने-बढ़ने के पीछे कई चीजें जिम्मेदार होती हैं, जैसे रुपये और डॉलर का एक्सचेंज रेट, कच्चे तेल की लागत और ईंधन की मांग आदि। जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें बढ़ती हैं, तो भारत में भी कीमत बढ़ जाती है।

आपके शहर में क्या है रेट
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 96.72 रुपये और 89.62 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 का रेट रुपये प्रति लीटर है।
लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है।
जयपुर में एक लीटर पेट्रोल के लिए 108.48 रुपये और डीजल के लिए 93.72 रुपये देना होगा।
कहां मिल रहा है सबसे सस्ता तेल
अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्टब्‍लेयर में सबसे सस्ता तेल मिल रहा है। यहां पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट
अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के प्राइस को चेक करना बहुत आसान है। इसके लिए आपको सिर्फ एक एसएमएस करना होगा। अगर आप बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक हैं तो पेट्रोल-डीजल का दाम चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर भेज दें। इंडियन ऑयल (IOC) के कस्टमर्स RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करें। एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.