फिर से PAPA बनने की खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं Mark Zuckerberg, फेसबुक पर दी खुशखबरी

0 101

मेटा के फाउंडर जकरबर्ग के घर एक फिर जल्द ही खुशियां दस्तक देने वाली हैं. दरअसल, मार्क जकरबर्ग एक बार फिर पापा बनने वाले हैं, जिसकी खुशी में वे फूले नहीं समा रहे हैं.

अपनी इस खुशखबरी को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर साझा करते हुए अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘मैक्स और अगस्त को अगले साल एक नई बहन मिल रही है.’

अपने फैंस के साथ अपनी खुशी जाहिर करते हुए मार्क जकरबर्ग बेहद खुश हैं. अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट की गई तस्वीर में जकरबर्ग अपनी पत्नी प्रिसिला चान के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं. तस्वीर को देखकर दोनों की खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है. जकरबर्ग के पोस्ट के सामने आते ही फैंस के बधाई भरे मैसेजस की गिनती बढ़ती ही जारी रही है. लोग उन्हें बधाई भरे मैसेजस के जरिए अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.

फेसबुक पर उनके इस पोस्ट पर लाइक, कमेंट्स और शेयर का सिलसिला अभी भी जारी है. बता दें कि मार्क जकरबर्ग और प्रिसिला चान के फिलहाल दो बच्चे हैं, जिनका नाम मैक्स और अगस्त है. अगले साल (2023) तक मार्क जकरबर्ग तीन बच्चों के पिता बन जाएंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.