दिल्ली-NCR में आज भी रिमझिम फुहार, यूपी-बिहार में भारी बारिश का अलर्ट; इन इलाकों में कल तक स्कूल-कॉलेज बंद

0 60

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (मंगलवार, 11 अक्टूबर) भी रिमझिम फुहारें गिरीं. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान में दिल्ली एनसीआर में बादल घिरे रहने के साथ-साथ दिन में हल्की बारिश का भी अनुमान जताया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़े के अनुसार, सुबह साढे आठ बजे तक दिल्ली में सापेक्ष आर्द्रता 100 प्रतिशत थी. सोमवार को न्यूनतम तापमान इस मौसम में सामान्य से दो डिग्री कम 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि हरियाणा और इसके आसपास निचले क्षोभमंडल में एक चक्रवातीय दवाब बना हुआ है, जिसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर और आसपास के राज्यों में मौसम की ऐसी स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति भी उत्तरी भारत में सक्रिय है.

दिल्ली में सोमवार को बारिश होने से पारा गिर गया था और अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री कम 23.6 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा था. सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे से मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक दिल्ली में सात मिलीमीटर बारिश हुई. इस महीने अब तक दर्ज की गई वर्षा सामान्य 28 मिलीमीटर बारिश से लगभग चार गुना अधिक और अगस्त में तीन गुना अधिक (41.6 मिलीमीटर) वर्षा दर्ज की गई थी.

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य है. मौसम विभाग ने मंगलवार को दिन में बाद में हल्की बारिश के साथ सामान्य रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है.

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 19 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस पर रहने की संभावना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह करीब नौ बजे ‘अच्छी’ (46) श्रेणी में दर्ज किया गया.

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 को मध्यम, 201 और 300 को खराब, 301 और 400 को बहुत खराब और 401 और 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है.

पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश को देखते हुए संबंधित जिला प्रशासन ने मंगलवार को भी 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों और उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों को बंद करने का फैसला किया है. लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की ओर से सोमवार को जारी एक आदेश में कहा गया कि लखनऊ जनपद के समस्त क्षेत्र में मौसम विभाग द्वारा 11 अक्टूबर के लिए भारी बारिश की जारी चेतावनी के दृष्टिगत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी बोर्ड के सरकारी और निजी विद्यालयों में मंगलवार को अवकाश घोषित किया गया है.

उन्‍होंने कहा कि यह आदेश छात्र, शिक्षक और कर्मचारियों के लिए लागू होगा. उन्‍होंने उच्च शिक्षा विभाग के एक शासनादेश के हवाले से कहा कि उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों में भी मंगलवार को अवकाश लागू किया गया है.

उच्‍च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव मनोज कुमार ने निदेशक उच्च शिक्षा और समस्त क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों को भेजे गये आदेश में कहा है कि प्रदेश में भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए उच्च शिक्षण संस्‍थानों में 10 अक्टूबर और 11 अक्टूबर को दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है.

उन्‍होंने कहा कि इस अवधि में मौसम विभाग ने भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की है, इसे देखते हुए कई जिलों के जिलाधिकारियों ने शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया है. उन्‍होंने कहा कि जिलाधिकारियों द्वारा जारी ऐसे आदेश उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों पर भी प्रभावी होंगे.

गौरतलब है कि रविवार को लखनऊ के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, कानपुर, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद में जिला प्रशासन ने सोमवार को स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था. यह आदेश सभी शिक्षा मंडलों के 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों के लिए था, जहां अधिकांश जिलों में सोमवार को स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया था, वहीं अलीगढ़ में 12 अक्टूबर तक स्कूल बंद करने तक का आदेश है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.