‘राम रहीम की परोल करें रद्द, उसके सत्संग में हिस्सा ले रहे BJP नेता…’ : DCW प्रमुख की हरियाणा सरकार से अपील
दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को परोल देने पर हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है. बता दें, राम रहीम सिंह बलात्कार और हत्या के मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद जेल की सजा काट रहा है.
डीसीडब्ल्यू प्रमुख ने कहा, ‘राम रहीम एक बलात्कारी और हत्यारा है. उसे अदालत द्वारा आजीवन कारावास दिया गया है लेकिन हरियाणा सरकार उसे जब चाहे परोल दे देती है. वह ‘सत्संग’ कर रहा है और हरियाणा सरकार के डिप्टी स्पीकर और मेयर इन कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं.’
हालांकि, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को कहा कि डेरा प्रमुख को दी गई परोल में उनकी “कोई भूमिका नहीं” है. स्वाति मालीवाल ने साथ ही दावा किया कि सत्संग में शामिल होने वाले नेता राम रहीम के अच्छे भक्त थे. मालीवाल ने हरियाणा सरकार से राम रहीम की परोल रद्द करने और उसे जेल की सजा देने की अपील की है.
राम रहीम सिंह ने 19 अक्टूबर को एक वर्चुअल ‘सत्संग’ का आयोजन किया था, जिसमें करनाल के मेयर और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई नेताओं ने हिस्सा लिया था, जिसके बाद एक नया विवाद छिड़ गया.