IND vs BAN, T20 World Cup 2022 : भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हराया, ग्रुप 2 में टॉप पर पहुंची

0 76

एडिलेड में भारत और बांग्लादेश के बीच बुधवार को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मैच (IND vs BAN) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी ने DLS Method के तहत 5 रन से जीत हासिल की.

बांग्लादेशी टीम भारत द्वारा दिए गए 185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी लेकिन बारिश ने बीच में खलल डाला. जिसके बाद बांग्लादेश को जीत के लिए 16 ओवर में 151 रन का संशोधित लक्ष्य मिला था. हालांकि वो अपने 6 विकेट गवांकर 145 रन ही बना सके. लिटन दास (Liton Das) ने 60 रनों की शानदार पारी खेली, नजमुल हुसैन शान्तो (21 रन) ने भी उनका बखूबी साथ दिया. हालांकि बांग्लादेश का और कोई खिलाड़ी क्रीज पर टिक नहीं पाया और यहीं चीज भारत के लिए वरदान साबित हुए. अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट झटके. विराट कोहली (Virat Kohli) को उनकी नाबाद 64 रनों की विस्फोटक पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन बनाए थे. भारत की ओर से विराट कोहली और केएल राहुल ने अर्धशतक जमाया, जिसके दम पर भारत ने एक मजबूत टारगेट सेट किया था. कोहली ने 44 गेंद पर 64 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. वहीं केएल राहुल 32 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए. बांग्लादेश की ओर से हसन महसूद ने 3 विकेट, तो वहीं शाकिब अल हसन ने 2 विकेट लिए.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार रही:

भारत (Playing XI)

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

बांग्लादेश (Playing XI)

नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, यासिर अली, मोसादेक हुसैन, शोरफुल इस्लाम, नूरुल हसन (विकेटीकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद

Leave A Reply

Your email address will not be published.