गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: आप ने 20 स्टार प्रचारकों की सूची की जारी

0 88

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections 2022) को लेकर के आम आदमी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है.

20 नेताओ की इस सूची में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ ही दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा का भी नाम शामिल है. भगवंत मान के साथ ही पार्टी ने गुजरात चुनाव प्रचार में दिल्ली के साथ ही पंजाब के नेताओं पर भी भरोसा जताया है. पार्टी ने दो महिला नेताओं को भी स्टार प्रचारक के तौर पर शामिल किया है.

इसके साथ ही स्टार प्रचारकों की सूची में क्रिकेटर और पंजाब से राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह को भी गुजरात में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई है. साथ ही गुजरात में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार इसुदान गढ़वी भी स्टार प्रचारकों की सूची में हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया के अलावा मनोज सोरथिया, अल्पेश कथीरिया और युवराज जडेजा भी स्टार प्रचारकों में शामिल किए गए हैं.

इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के स्टार प्रचारकों में पंजाब सरकार की दो महिला मंत्री बलजिंदर कौर और अनमोल गगन मान का भी नाम शामिल किया है.

इनके अलावा स्टार प्रचारको में जगमल वाला, राजू सोलंकी, प्रवीण राम, गौरी देसाई, माथुर बैदनिया, अजीत लोकिल, राकेश हीरापारा को भी शामिल किया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.