Sensex Opening Bell: कमजोरी के साथ खुला घरेलू बाजार, सेंसेक्स 150 अंक टूटा, निफ्टी 18350 के पास

0 84

कमजोरी के साघरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को कमजाेरी के साथ कारोबार शुरू हुआ है।

इस सेंसेक्स फिलहाल 82.08 अंकों की गिरावट के साथ 61,898.64 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 33.25 अंकों की गिरावट के साथ 18,376.40 अंकों पर कारोबार करता दिख रहा है।

गुरुवार के दिन सेंसेक्स 168 अंकों की गिरावट के साथ 61812 अंकों पर खुला। वहीं, निफ्टी 51 अंकों की कमजोरी के साथ 18358 अंकों पर ओपन हुआ। बैंक निफ्टी में भी 135 अंकों की गिरावट दिखी और यह 42399 अंकों के लेवल पर खुला। निफ्टी मिडकैप 32 अंकों की गिरावट के साथ 31165 अंकों के लेवल पर खुला। थ खुला घरेलू बाजार, सेंसेक्स 150 अंक टूटा, निफ्टी 18350 के पास

इससे पहले ग्लोबल मार्केट (Global Markets) ने गुरुवार के दिन गिरावट के संकेत दिए। एसजीएक्स निफ्टी में 67 अंकों की गिरावट दिख रही है। अमेरिका का डाऊ जोंस भी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। एशियाई बाजार पर भी दबाद दिखा।

जापान के निक्केई में 0.15% और कोरिया के कोस्पी में 0.50 प्रतिशत की गिरावट है। इससे पहले बुधवार को भारतीय बाजार 108 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था। बुधवार के कारोबारी सेशन में सेंसेक्स एक समय पर 62052 अंकों के लेवल तक पहुंच गया था। बुधवार को निफ्टी 0.03 फीसदी यानी छह अंकों की बढ़त के साथ सपाट तरीके से बंद हुआ था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.