यूक्रेन ने बुलाया UN का आपात सत्र, 70 रूसी मिसाइलों के हमले के बाद अंधेरे में यूक्रेन, मोलदोवा पर भी असर

0 45

यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की संयुक्त राष्ट्र की एक आपत सुरक्षा बैठक को संबोधित किया.

सुरक्षा काउंसिल में बुधवार को वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की रूसी हमलों के बाद यूक्रेन और पड़ोसी देश मोलदोवा में हुए ब्लैकआउट पर बात की.

यह आपात सत्र यूक्रेन के अनुरोध पर बुलाया गया और यह अमेरिका के शाम 4 बजे न्यूयॉर्क में वीडियो लिंक के ज़रिए शुरू हुआ. यूक्रेन के नेता ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के लिए यूक्रेन के राजदूत सर्गेई किसलयीतस्या को यह मीटिंग बुलाने को कहा था.

यूक्रेन ने बुलाया UN का आपात सत्र, 70 रूसी मिसाइलों के हमले के बाद अंधेरे में यूक्रेन, मोलदोवा पर भी असर
रूसी हमलों के बाद यूक्रेन (Ukraine) में ज्यादातर लोगों के घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है

यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की संयुक्त राष्ट्र की एक आपत सुरक्षा बैठक को संबोधित किया. सुरक्षा काउंसिल में बुधवार को वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की रूसी हमलों के बाद यूक्रेन और पड़ोसी देश मोलदोवा में हुए ब्लैकआउट पर बात की.

यह आपात सत्र यूक्रेन के अनुरोध पर बुलाया गया और यह अमेरिका के शाम 4 बजे न्यूयॉर्क में वीडियो लिंक के ज़रिए शुरू हुआ. यूक्रेन के नेता ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के लिए यूक्रेन के राजदूत सर्गेई किसलयीतस्या को यह मीटिंग बुलाने को कहा था.

ज़ेलेंस्की ने कहा, “नागरिकों की हत्या, नागरिक इंफ्रास्ट्रक्चर बर्बाद करना आतंकवादी काम है. यूक्रेन अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इन अपराधों का जवाब देने की मांग करता रहा है.” यूक्रेनी सेना का कहना है कि रूसी सेना ने यूक्रेन पर बुधवार को करीब 70 मिलाइलें दागीं, और अटैक ड्रोन भी तैनात किए.

इस हवाई हमले से यूक्रेन की पहले से ही परेशानियों से घिरी इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड और खराब हो गई. इससे तीन न्यूक्लियर पावर स्टेशनों का कनेक्शन कट गया है और कई लोगों की जान गई है. शून्य से नीचे जा रहे पारे के बीच अब यूक्रेन में लोग, अब बिना बिजली और हीटिंग सिस्टम के समय गुज़ारने मजबूर हैं.

यूक्रेन के ऊर्जा मंत्रालय ने कहा था कि कि रूसी हमलों के बाद ज्यादातर लोगों के घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. अधिकारियों ने बुनियादी ढांचे पर हमले के बाद कीव, पड़ोसी मोल्दोवा सहित यूक्रेन के अन्य शहरों में बिजली कटौती की सूचना दी थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.