नगर निगम चुनाव के लिए मतदान आज, 1349 उम्मीदवार मैदान में, वोटिंग 8 बजे से

0 42

दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, पोलिंग स्टेशन तक मतदाता 5:30 बजे तक प्रवेश कर सकेंगे।

इसके बाद किसी भी मतदाता को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा, लेकिन लाइन में लगे सभी मतदाताओं के वोट देने के बाद ही वोटिंग बंद होगी।

पुरुषों के अधिक महिला उम्मीदवार
250 सीटों पर 1,349 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं। इसमें से 640 पुरुष और 709 महिलाएं हैं। भाजपा व आम आदमी पार्टी के 250 व कांग्रेस के 247 उम्मीदवार है। बसपा, एनसीपी, जनता दल (यू), समेत दूसरे दलों ने भी उम्मीदवार उतारे हैं। निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 384 है।

इस बार मतदान केंद्र पर ले जा सकेंगे मोबाइल

एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि इस बार मतदाता मतदान केंद्र पर मोबाइल फोन ले जा सकेंगे। हालांकि इस दौरान उन्हें मोबाइल का इस्तेमाल करने की सख्त मनाही होगी। फोन साइलेंट मोड पर रखना होगा।

मॉडल व पिंक बूथों पर खास इंतजा

इस बार मॉडल व पिंक बूथों पर मतदाताओं के लिए चाय-पानी के अलावा बैठने का भी खास इंतजाम है। पिंक पोलिंग स्टेशन पर सभी मतदानकर्मी महिलाएं होंगी। एमसीडी चुनाव में इस तरह के बूथ पहली बार बनाएं गए हैं। दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए करीब 75 हजार सुरक्षाकर्मी और करीब एक लाख मतदान कराने वाले कर्मी तैनात किए हैं। ईवीएम में किसी तरह की गड़बड़ी होने की सूरत में उसे तुरंत बदल दिया जाएगा।

नगर निगम चुनाव के लिए मतदान आज, 1349 उम्मीदवार मैदान में, वोटिंग 8 बजे से
दिल्ली नगर नगम के चुनाव के लिए आज मतदान होगा। 250 सीटों के लिए 13,638 पोलिंग स्टेशन पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। चाक-चौबंद सुरक्षा इंतजामों के बीच शाम 5:30 बजे तक मतदाता 1349 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। 3360 संवेदनशील मतदान बूथों की वीडियो रिकार्डिंग होगी। दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, पोलिंग स्टेशन तक मतदाता 5:30 बजे तक प्रवेश कर सकेंगे। इसके बाद किसी भी मतदाता को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा, लेकिन लाइन में लगे सभी मतदाताओं के वोट देने के बाद ही वोटिंग बंद होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.