तुनीषा शर्मा की कथित खुदकुशी मामले में उनकी मां ने उकसाने की कही बात, पुलिस ने दर्ज की शिकायत

0 74

बॉलीवुड और कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा का कथित खुदकुशी का मामला गहराता जा रहा है. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने सीरियल अलीबाबा के सेट पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है.

वहीं अब पुलिस का भी बयान सामने आ गया है, जिसमें एक्ट्रेस की मां ने एक्टर शीजान खान के खिलाफ केस फाइल कर दिया है. वहीं पुलिस ने कहा है कि वह इस मामले को सुसाइड और मर्डर की दोनों आधार पर जांच करेंगे.

पुलिस ने दिया ये बयान

पुलिस ने मीडिया को दिए बयान में बताया है कि अलीबाबा सीरियल में काम करने वाली तुनिषा शर्मा ने सेट पर फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है. वहीं मां की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की तहकीकात उस ही आधार पर होगी. दरअसल, मां का कहना है कि एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाया गया है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में किसी के नाम का खुलासा नहीं किया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.