कोरोना को लेकर और भ्रम फैलाएगा चीन, महीने में सिर्फ एक बार जारी करेगा आंकड़े, हटाएगा पाबंदियां

0 55

चीन में कोरोना महामारी के बिगड़ते हालात के बीच वहां की सरकार ने एक और भ्रमित करने वाला फैसला किया है।

जनवरी से कोरोना के आंकड़े रोजाना नहीं, बल्कि माह में सिर्फ एक बार जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही चीन जनवरी से महामारी का स्तर घटाकर ‘बी’ यानी कम खतरनाक कर देगा, जबकि जमीनी हकीकत इससे उलट बताई जा रही है।

चीन सरकार ने मंगलवार को मासिक आंकड़े जारी करने का एलान किया। यह ऐसा कदम है, जिससे नागरिकों में भ्रम और अविश्वास बढ़ने की आशंका है। मासिक आंकड़ों के जरिए बताया जाएगा कि देश में वायरस कितनी तेजी से फैल रहा है और यह कितने लोगों को घातक रूप से संक्रमित कर रहा है।

जनवरी से कोविड का स्तर ‘ए’ से घटाकर ‘बी’ कर देगा
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के अनुसार देश के कोविड-19 प्रबंधन में रोकथाम और उपचार का मॉड्यूल शामिल है। देश में 2020 की शुरुआत से ही कोविड का स्तर ‘ए’ है। इसे जनवरी से घटाकर ‘बी’ कर दिया जाएगा।

नहीं होगी क्वारंटीन करने की जरूरत
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार 8 जनवरी से चीन संक्रामक रोग की रोकथाम और उपचार की श्रेणी को घटा देगा। इससे कोविड की सख्त नीतियों में और ढील मिलेगी। इसके बाद संक्रमित व्यक्तियों को क्वारंटीन करने की भी जरूरत नहीं होगी।

बंद किया रोज आंकड़े देना
एनएचसी जनवरी 2020 जनवरी 2020 के बाद चीन में कोविड के रोज आंकड़े जारी करता था, लेकिन पिछले रविवार से उसने यह बंद कर दिया है। उसने यह जिम्मेदारी अब चाइनीज सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) को सौंप दी है।

संक्रमण के चरम दौर में यात्रा प्रतिबंध खोले
चीन ने जीरो कोविड नीति के तहत बीते तीन वर्ष से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बंद कर रखा था। लेकिन, अब जब वहां कोविड का चरम दौर चल रहा है और पूरी दुनिया में कोविड के बहुत कम मामले सामने आ रहे हैं, चीन ने सभी तरह का यात्रा प्रतिबंध खत्म करने का एलान किया है। यहां, तक कि मंगलवार से चीन आने पर अनिवार्य क्वारंटीन को भी खत्म कर दिया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के इस एलान के तुरंत बाद लाखों चीनी लोगों ने विदेश यात्रा के लिए हवाई टिकट बुकिंग शुरू की दी है।

जापान व दक्षिण कोरिया चिंतित…
यात्रा प्रतिबंधों को खत्म किए जाने से जापान और दक्षिण कोरिया खासतौर पर चिंतित हैं, क्योंकि सबसे ज्यादा चीनी पर्यटक इन्हीं देशों में पहुंचते हैं। चीनी सरकार के फैसले के तुरंत बाद जापानी पीएम फूमियो किशिदा ने कहा कि चीन से जापान आने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से ताजा नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार एयरलाइन्स को भी चीन के लिए सीमित संख्या में ही उड़ानें संचालित करने का निर्देश दे चुकी है।

थाइलैंड-सिंगापुर ने रोका चीनी वैक्सीन का इस्तेमाल
चीनी वैक्सीन के असर पर शंका के चलते थाईलैंड-सिंगापुर ने तुरंत प्रभाव से चीनी वैक्सीन का इस्तेमाल रोक दिया है। वहीं, तुर्की ने भी वैक्सीन के फिर से अध्ययन का फैसला किया है।

चीन से इन देशों ने खरीदी वैक्सीन…
चीन से वैक्सीन खरीदने वालों में तुर्की, ब्राजील, इंडोनिशया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ईरान, फिलीपीन्स, मोरक्को, थाईलैंड, अर्जेंटीना, वेनेजुएला, कंबोडिया, श्रीलंका, चिली और मेक्सिको शामिल हैं।

सिचुआन में 60 फीसदी से ज्यादा संक्रमित…
8.3 करोड़ की आबादी वाले सिचुआन प्रांत में 60 फीसदी से ज्या

Leave A Reply

Your email address will not be published.