महाराष्ट्र के अकोला में टीन शेड पर नीम का पेड़ गिरने से 7 की मौत, 5 जख्मी

0 41

महाराष्ट्र के अकोला जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल जिले के पास में बाबा जी महाराज मंदिर के सामने रविवार के दिन शाम महाआरती के बाद प्रसाद का वितरण शुरू था.

लेकिन इसी दौरान तेज तूफान हवा और बारिश में नीम का भारी भरकम पुराना नीम का पेड़ टीन शेड के ऊपर गिर गया. इसी टीन शेड के नीचे कई भक्त खड़े थे. जिनमें से कई लोग इसके नीचे दब गए.

जानकारी के मुताबिक पेड़ गिरने से 35 से 40 भक्त इसके नीचे दब गए थे. जिसमें अब तक 7 लोगों की मौत हुई तो 5 जख्मी हुए. जिनका इलाज अकोला मेडिकल कॉलेज में जारी है. हालांकि घटना की जानकारी मिलती ही स्थानीय लोगों ने और बालापुर पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. टीन शेड के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया.

स्थानिक हिंदू मुस्लिम सभी धर्मों के लोगों ने पेड़ कटाई की. शेड को गैस कटर से काटकर दबे लोगों को बाहर निकाला गया. घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर एसपी घटनास्थल पर पहुंचे रेस्क्यू टीम भी पहुंची और टीन शेड और पेड़ को काटकर हटाया गया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.