Atiq Ahmed: शाइस्ता परवीन की तलाश जारी, असरावल में STF व क्राइम ब्रांच का छापा; 4 महिलाओं समेत 9 हिरासत में
उमेश पाल हत्याकांड को लेकर शाइस्ता परवीन व आयशा नूरी पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई हैं।
उनकी तलाश में मंगलवार को यूपी एसटीएफ व क्राइम ब्रांच की टीम ने पिपरी के असरावल खुर्द व कलां गांव में दबिश दी। कई घरों में छापेमारी के दौरान दोनों आरोपित तो नहीं मिलीं, लेकिन चार महिला समेत नौ लोगों को टीम पकड़कर अपने साथ ले गई। अतीक व अशरफ की हत्या के बाद अब पुलिस को फरार शाइस्ता व उसकी बहन आयशा नूरी लगातार चकमा दे रही हैंं। काफी प्रयास के बाद पुलिस उनकी व करीबियों की लोकेशन ट्रेस करती है, लेकिन छापामारी के दौरान हाथ खाली ही रहते हैं।
असरावल खुर्द व कलां के ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार की दोपहर भी एसटीएफ व क्राइम ब्रांच ने उनके गांवों में दबिश दी। लोगों का मानना है कि शाइस्ता व नूरी की तलाश में टीम आई थी। कई घरों में दबिश के दौरान परिवार के लोगों से पूछताछ भी की गई।
संदेह के दायरे में आए चार महिलाएं और पांच पुरुषों को टीम ने पकड़ लिया और पूछताछ के लिए साथ ले गई। ग्रामीणों के मुताबिक गोपनीय तरीके से पूछताछ कर रही टीम को यह पता चला है कि जिन लोगों की धर-पकड़ की गई है, वह शाइस्ता व नूरी के संपर्क में थे। उनके मोबाइल के सीडीआर के आधार पर पूछताछ की गई है।
यही नहीं, टीम को यह भी पता चला था कि शाइस्ता व नूरी दोनों गांवों में ठहरी हुई थीं, लेकिन छापामारी की जानकारी होने पर वह दोनों पहले ही फरार हो चुकी थी। इसके लिए टीम ने आसपास के गांव के अलावा यमुना नदी किनारे भी कई घाटों पर छानबीन की। हालांकि, टीम की छापमारी को लेकर जिले के कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बता पाने से गुरेज कर रहे थे।