Mann Ki Baat @100: पीएम मोदी के ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड आज, UN हेडक्वार्टर में होगा सीधा प्रसारण

0 41

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Man ki Baat) का 100वां एपिसोड आज प्रसारित होगा.

इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण न्यूयॉर्क (New York) में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में होगा. इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनाने के लिए पूरे देश में इसकी लाइव स्क्रीनिंग (live Screening) की जाएगी. संयुक्त राष्ट्र में भारतीय स्थाई मिशन ने एक ट्वीट में कहा है कि मन की बात एक राष्ट्रीय परंपरा है, जो लाखों लोगों को भारत की विकास यात्रा में भाग लेने के लिए प्रेरित करती है.

‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 11 बजे शुरू होगा. हालांकि, इस दौरान न्यूयॉर्क में रात के 1:30 बज रहे होंगे. इसे आकाशवाणी समेत विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर सुना जा सकेगा. भाजपा ने मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को सुनने के लिए खास तैयारी की है. यह दिल्ली में 6530 स्थानों पर सुना जाएगा.

सार्वजनिक स्थानों में सुना जाएगा ‘मन की बात’ कार्यक्रम
इसके साथ ही कई नागरिक संगठन, आरडब्ल्यूए और व्यापारी संगठनों ने भी अपने-अपने माध्यम से विभिन्न स्थानों पर मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए सार्वजनिक व्यवस्था की है. अमेरिका में द इंडियन मिशन ने भी शनिवार को ट्वीट किया, ‘संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में मन की बात के प्रसारण होते ही यह वैश्विक हो गया है. आइए समावेशिता और सार्वजनिक भागीदारी को बढ़ावा देने में इसके प्रभाव की सराहना करें.’

एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ सरकार के नागरिक-पहुंच कार्यक्रम का एक प्रमुख स्तंभ बन गया है, जिसमें महिलाओं, युवाओं, किसानों जैसे कई सामाजिक समूहों को संबोधित किया जाता है. यह कार्यक्रम देश के अलग-अलग समुदायों को जोड़ रहा है. शोध रिपोर्ट ने मन की बात से जुड़े पांच प्रमुख विषयों की पहचान की, स्वच्छता, स्वास्थ्य, कल्याण, जल संरक्षण और स्थिरता. रिपोर्ट में कहा गया है कि कार्यक्रम इन प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में सरकार और नागरिक एक्शन के बारे में प्रकाश डालता है.

प्रतिभाओं को मिल रहा है सम्मान
यह कार्यक्रम लोगों की जिंदगी बदल रहा है और लोगों को अच्छे काम की ओर प्रेरित कर रहा है. कई कम्युनिटी इस कार्यक्रम के तहत लाभान्वित हो रहे हैं, देश की उन प्रतिभाओं के बारे में लोग जान रहे हैं, जिन्हें सही पहचान नहीं मिली थी. शोध रिपोर्ट ‘मन की बात: ए डिकेड ऑफ रिफ्लेक्शंस’ में इन बातों का जिक्र किया गया है.

प्रसारित होगा मन की बात का 100वां एपिसोड
‘मन की बात’ का प्रसारण 3 अक्टूबर, 2014 को शुरू हुआ था. इसे 52 भारतीय भाषाओं – बोलियों और 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित किया जाता है. 27 जनवरी, 2015 को अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.