भारत में इस समय देख सकेंगे चंद्र ग्रहण, जानिए जरूरी बातें यहां

0 68

आज 5 मई की रात साल का दूसरा ग्रहण और पहला चंद्र ग्रहण लगने वाला है. पहला ग्रहण बीते अप्रैल लगा था जोकि सूर्य ग्रहण था, उसके बाद आज दूसरा ग्रहण लग रहा है जोकि चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) होगा.

इसके पश्चात इस साल दो और ग्रहण लगने वाले हैं. आज चंद्र ग्रहण के साथ-साथ वैशाख पूर्णिमा और बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) भी है. चंद्र ग्रहण धार्मिक रूप से अत्यधिक महत्व रखता है और इससे कई तरह की मान्यताएं भी जुड़ी हुई हैं. जानिए भारत से किस समय देख सकते हैं चंद्र ग्रहण.

किस समय लगेगा चंद्र ग्रहण
5 मई की रात 8 बजकर 44 मिनट से ग्रहण लगना शुरू हो जाएगा जो देररात 1 बजकर 1 मिनट तक रहेगा. यह चंद्र ग्रहण उपच्छाया चंद्र ग्रहण (Penumbral Lunar Eclipse) होने वाला है. उपच्छाया चंद्र ग्रहण वह चंद्र ग्रहण होता है जिसमें पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है और तीनों एक सीध में दिखाई देते हैं. इस चंद्र ग्रहण में चंद्रमा पर छाया नजर आती है. आमतौर पर चंद्र ग्रहण नंगी आंखों से कम ही देखे जा सकते हैं और इस उपच्छाया चंद्र ग्रहण को भी बिना किसी उपकरण से देखना मुश्किल होता है.

भारत में कब दिखेगा चंद्र ग्रहण
आज रात लगने वाले चंद्र ग्रहण को संसार के कुछ हिस्सों से देखा जा सकता है. एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, प्रशांत महासागर, अंटलांटिक, अंटार्कटिका, हिंद महासागर और यूरोप में चंद्र ग्रहण दिखाई देगा. इस चंद्र ग्रहण को भारत (India) से भी देखा जा सकता है. भारत में चंद्र ग्रहण शुरू होने से लेकर अंत तक दिखाई दे सकता है. दिल्ली और मुंबई में रात 10 बजकर 52 मिनट से 1 बजकर 1 मिनट के बीच तक चंद्र ग्रहण नजर आएगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.