G20 Meeting: चीन ने कश्मीर में जी20 बैठक का किया बहिष्कार, बोला- हम ऐसी बैठकों में शामिल नहीं होंगे
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि चीन विवादित क्षेत्र पर किसी भी प्रकार की जी20 बैठक आयोजित करने का दृढ़ता से विरोध करता है।
हम ऐसी बैठकों में शामिल नहीं होंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने भारत प्रशासित कश्मीर में आयोजित होने वाली जी20 की बैठकों और कार्यक्रमों का बहिष्कार करने की खबरों पर कहा है।
बता दें, भारत कश्मीर के श्रीनगर में 22 से 14 मई तक G20 की बैठक का आयोजन करने जा रहा है। पाकिस्तान और चीन को इस कश्मीर हो रही इस बैठक से दिक्कत है। चीन के पहले पाकिस्तान ने कहा था कि यह अंतरराष्ट्रीय कानून के सिद्धांतों का उल्लंघन है।