Indian Army: लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला बने भारतीय सेना के नए MGS

0 55

सेना प्रमुख के आठ प्रमुख स्टाफ अधिकारियों में से एक होंगे

सेना के अधिकारियों के मुताबिक अमरदीप सिंह औजला सेना प्रमुख के आठ प्रमुख स्टाफ अधिकारियों में से एक होंगे. वो पिछले साल के मई महीने से चिनार कॉर्प्स को संभाल रहे हैं और एलओसी और वहां की आंतरिक सुरक्षा स्थिति को बनाए रखने में प्रमुख रूप से शामिल रहे हैं। राजपूताना राइफल्स रेजिमेंट में कमीशन, औजला दिसंबर 1987 में सेना में शामिल हुए थे।

कमांडो प्रशिक्षक भी रहे हैं
कश्मीर घाटी में औजला ने तीन कार्यकालों का परिचालन कार्यकाल पूरा किया है जिनमें एक कश्मीर में कंपनी कमांडर के रूप में अपनी सेवा देना शामिल है।

उन्होंने उधमपुर स्थित उत्तरी कमान मुख्यालय में आतंकवाद विरोधी अभियानों की देखरेख करने वाले मेजर जनरल के रूप में भी काम किया है। औजला कमांडो विंग, इन्फैंट्री स्कूल बेलगाम में प्रशिक्षक भी रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.