Ahmad Masood ने पंजशीर पर कब्जे को किया खारिज, कहा- तालिबान की मदद कर रहा पाकिस्तान

NRF लीडर अहमद मसूद (Ahmad Masood) ने 19 मिनट का एक ऑडियो जारी किया है जिसमें वह पंजशीर में पाकिस्तान और तालिबान द्वारा बमबारी की पुष्टि करते हैं तालिबान के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का ऐलान किया है.

0 280

तालिबान (Taliban) पंजशीर घाटी (Panjshir) पर कब्जे का दावा कर रहा है तो रेजिस्टेंस फोर्स के नेता अहमद मसूद (Ahmad Masood) ने इसके खारिज कर दिया है.

अहमद मसूद ने अपने फेसबुक पेज पर एक ऑडियो मैलेज शेयर करते हुए कहा, नेशनल रेजिस्टेंस फोर्स (NRF) अभी भी पंजशीर में मौजूद है और तालिबानी लड़ाकों से लड़ना जारी रहेगा.

‘खून की आखिरी बूंद तक लड़ेंगे’
पंजशीर में शहीदों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अहमद मसूद (Ahmad Masood) ने कहा, पाकिस्तान (Pakistan) ने पंजशीर (Panjshir) में सीधे अफगानों पर हमला किया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय चुपचाप देखता रहा. मसूद का कहना है कि वह खून की आखिरी बूंद तक हार नहीं मानेंगे. तालिबान पर पाक की मदद से बर्बर हमले के आरोप हैं. मसूद ने कहा, रेजिस्टेंस फोर्स अभी भी पंजशीर में मौजूद है और तालिबान बलों से लडाई जरी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.