Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बरसेंगे बादल, हिमाचल में येलो अलर्ट; जानिए अपने राज्य के मौसम का हाल

0 34

मानसून की वजह से देशभर में बारिश को दौर जारी है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली और उससे लगने वाले एनसीआर के इलाकों में आज हल्की बारिश हो सकती है।

हिमाचल में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। बिहार के कुछ जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है। यूपी में अगले पांच दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से तेज बारिश हाेने की संभावना है। देश के पूर्वी क्षेत्रों में भी अगले पांच दिनों में बारिश से जुड़ी गतिविधियों में वृद्धि नजर आएगी।

दिल्ली का मौसम
IMD का पूर्वानुमान है कि दिल्ली में अगले तीन-चार दिन तक काले बादल छाए रहने के साथ बारिश हो सकती है। आज रविवार 6 अगस्त को भी Delhi-NCR में हल्की बारिश की संभावना है। अनुमान है कि, 10 अगस्त से हल्की से मध्यम वर्षा का नया दौर शुरू होगा।

बिहार का हाल
पटना समेत मुजफ्फरपुर, सारण, मुंगेर, नालंदा, बांका, जहानाबाद, गया में भारी वर्षा, जबकि शेखपुरा, नवादा एवं जमुई जिले में बहुत भारी वर्षा की संभावना है। प्रदेश के अधिसंख्य स्थानों के एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन की संभावना है। शनिवार को पटना व आसपास इलाकों में बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई। वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान पूर्णिया जिले में भारी वर्षा व अन्य भागों में हल्की वर्षा दर्ज की गई।

पंजाब में मौसम
पंजाब के कई जिलों में शनिवार सुबह जोरदार वर्षा हुई। हालांकि उसके बाद धूप निकल आई। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ी। मौसम केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार शनिवार सुबह चार बजे से साढे़ आठ बजे तक चंडीगढ़ में 76.2 मिलीमीटर वर्षा हुई।

जबकि अमृतसर में 1.6 मिलीमीटर, लुधियाना में 2.4 मिलीमीटर, पठानकोट में 18.2 मिलीमीटर, गुरदासपुर में 24.2 मिलीमीटर, एसबीएस नगर में 0.8 मिलीमीटर, फतेहगढ़ साहिब में 8 मिलीमीटर, फिरोजपुर में 0.5 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई। वहीं ज्यादातर जिलों में दिन का तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार 6 अगस्त को कुछेक जिलों में गरज के साथ छींटे पड़ने, हल्की वर्षा की संभावना हैं। हिमाचल के साथ लगते जिलों में सामान्य से मध्यम वर्षा हो सकती है।

हिमाचल में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेशभर में आंधी के साथ भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है। इस कारण कुछ स्थानों पर यातायात व अन्य सेवाएं बाधित हो सकती हैं। प्रदेश में बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने के कारण अब तक नुकसान का आकलन 6675.60 करोड़ पहुंच गया है। अभी तक 201 लोगों की विभिन्न कारणों से मौत हो चुकी है।

यूपी का मौसम
रविवार को मौसम में उतार चढ़ाव का क्रम दिनभर जारी रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से तेज बारिश हाेने की संभावना है। तेज हवाओं के चलने के आसार हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.