Weather Update: दिल्ली में अगले चार दिनों तक हल्की बारिश की संभावना

0 51

राष्ट्रीय राजधानी में अगले चार दिनों के दौरान आमतौर पर बादल छाये रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. आईएमडी के मुताबिक बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री अधिक है, वहीं न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. इससे पहले, मंगलवार और बुधवार को शहर में हल्की से मध्यम बारिश हुई.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 131 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है. एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. आईएमडी के बुलेटिन में कहा गया है कि शाम साढ़े पांच बजे सापेक्षिक आर्द्रता 53 प्रतिशत दर्ज की गई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.