राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और अमित शाह ने सरदार पटेल की जयंती पर अर्पित की पुष्पांजलि
31 अक्टूबर यानि आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती हैं.
इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना समेत केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके साथ ही दिल्ली में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एकता की शपथ दिलाई.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाई. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के कटक जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ में भाग लिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर ‘मेरा युवा भारत’ नामक एक संगठन की नींव रखे जाने की घोषणा की, जो राष्ट्र निर्माण से जुड़े विभिन्न आयोजनों में देश के युवाओं को सक्रिय भागीदारी करने का अवसर देगा.