सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर विजय चौक पर सोमवार व मंगलवार को मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया है। इस मौके पर देश के कोने-कोने से 7500 कलशों में मिट्टी लेकर अमृत कलश यात्रा दिल्ली पहुंचेगी।
प्रतिभागी देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर आएंगे। 7500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधे को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास अमृत वाटिका बनाई जाएगी जो एक भारत श्रेष्ठ भारत का भव्य प्रतीक बनेगी। कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग पहुंचेंगे।
पुलिस ने की नई दिल्ली आने से बचने की अपील
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि बगैर आवश्यक कार्य के लोग सुबह आठ से रात नौ बजे तक नई दिल्ली जिले के इलाके में आने से बचें। लोगों से सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की अपील की गई है।
विशेष आयुक्त (यातायात) एसएस यादव के मुताबिक नई दिल्ली जिले व इसके आसपास के जिले में कहीं जाम की समस्या से लोगों को जूझना न पड़े इसके लिए कई सड़कों पर रूट डायवर्ट कर दिया गया है।