Joe Biden Xi Jinping Meet: फिर मिलेंगे जो बाइडन और शी जिनपिंग, पिछले हफ्ते हुई थी दोनों नेताओं की मुलाकात
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की एक बार फिर मुलाकात होने वाली है।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने यह जानकारी दी है। हालांकि, बैठक की तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
पिछले हफ्ते ही अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में दोनों नेताओं की द्विपक्षीय वार्ता हुई थी। पिछले हफ्ते हुई बैठक में दोनों देशों ने सैन्य संचार को दोबारा स्थापित करने पर रजामंदी दिखाई।
बाइडन-जिनपिंग ने चार घंटे तक की बात
वहीं, दोनों ही देश अपने रिश्तों को सुधारने और अवैध फेंटेनाइल से निपटने के लिए भी सहमत हुए। अमेरिका और चीन अवैध फेंटेनाइल से निपटने को लेकर भी सहमत हुए। बता दें कि जो बाइडन और शी जिनपिंग ने चार घंटे बातचीत करते हुए बिताए।
बढ़ते टकराव को कम करने में जुटे दोनों देश
पिछले कुछ सालों से अमेरिका और रूस के रिश्तों में दरार काफी बढ़ चुकी है। एक तरफ व्यापार, चीन की विस्तारवादी नीति और अमेरिका में क्षेत्र में दाखिल हुए चीनी जासूसी गुब्बारे जैसे मुद्दों की वजह से दोनों देशों के बीच रिश्ते काफी बिगड़ चुके हैं।