जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर लैंडस्लाइड ने बढ़ाई परेशानी, कई किलोमीटर लंबा लगा ट्रैफिक जाम

0 25

जम्मू-श्रीनगर हाईवे लैंड स्लाइड की वजह से फिलहाल बंद है. इस लैंडस्लाइड की वजह से हाईवे पर वाहन बीते कई घंटों से फंसे हुए हैं.

लैंडस्लाइड का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से देखते ही देखते पहाड़ का एक हिस्सा हाईवे पर आकर गिरता है और आसपास खड़े लोगों में अफरा-तफरी मच जाती है. अभी तक इस लैंडस्लाइट की वजह से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. बता दें कि लैंडस्लाइड के अलावा बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी के कारण भी हाईवे का कुछ हिस्सा बंद है.

जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने इस लैंडस्लाइड को लेकर एक बयान जारी कर कहा है कि जम्मू-श्रीनगर हाईवे लैंडस्लाइड की वजह से अभी भी बंद है. किश्तवारी पथेर और बनिहाल में हुए लैंड स्लाइड की वजह से यह हाईवे अभी अवरुद्ध है. मौजूद स्थिति यह है कि नाश्री और बनिहाल के बीच कई स्थानों पर अभी भी हाईवे पर पहाड़ के ऊपर से रुक-रुक कर पत्थर गिर रहे हैं. ऐसे में एहतियात बरते हुए हमने फिलहाल इस हाईवे को कुछ समय के लिए बंद किया हुआ है.

रह-रहकर हो रहे लैंडस्लाइड को देखते हुए पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह अगले आदेश तक राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर यात्रा करने से बचें.

जम्मू और कश्मीर ट्रैफिक एडवाइजरी

पुलिस ने कहा कि लोगों को ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट से सड़क की स्थिति की पुष्टि करने के बाद ही एनएच-44 पर यात्रा करनी चाहिए. लोग निम्नलिखित फ़ोन नंबर डायल करके सड़क की स्थिति की पुष्टि कर सकते हैं:

जम्मू — 0191-2459048, 0191-2740550, 9419147732
श्रीनगर — 0194-2450022, 0194-2485396, 18001807091
रामबन–9419993745, 18001807043
उधमपुर–8491928625
सिंथन रोड की स्थिति के लिए पीसीआर किश्तवाड़–9906154100

Leave A Reply

Your email address will not be published.