अगले 2 दिनों के भीतर आग उगलेगा सूरज, मौसम विभाग ने Heatwave का अलर्ट किया जारी; इन 10 राज्यों में कहीं आपका शहर तो नहीं
अप्रैल महीने की शुरुआत के साथ ही अगले दो दिनों के भीतर भीषण गर्मी का दौर शुरू होने वाला है। भारत मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है।
प्रायद्वीपीय और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों तक अगले दो दिनों तक लू की स्थिति रहने की आशंका है। हीटवेव से प्रभावित होने वाले शहरों में ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, विदर्भ, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा और तेलंगाना शामिल हैं।
शनिवार को, मौसम विभाग ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘आज पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों और अगले 2 दिनों के दौरान प्रायद्वीपीय भारत में गर्मी की लहर की स्थिति बनी रहने की उम्मीद है। हालांकि, उसके बाद इसमें कमी होने की संभावना है।’